Friday, December 11, 2015

TAX FREE IN BHAWANIPATANA

मित्रों सुतनुका सोसाइटी फ़ॉर परफॉर्मिंग आर्टस आगामी 18 दिसम्बर 2015 को उड़ीसा के भवानीपटना शहर में आयोजित "नाट्य रश्मि प्रफुल्ल रथ स्मारिकी राष्ट्रीय नाट्य समारोह 2015" दे दौरान अपने नाटक "टेक्स फ्री" का मंचन करेगी।  कालाहांडी कलाकार संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस राष्ट्रीय समारोह का यह नौ वां साल है। पूरा सुतनुका परिवार आयोजकों का आभारी है और इस समारोह की भरपूर सफ़लता की कामना करता है।



No comments:

Post a Comment