हमारे नाटक जो प्रदर्शन के लिए तैयार हैं
मित्रों हमारी कुछ हिन्दी नाट्य प्रस्तुतियां तैयार हैं। अगर आप अपने नाट्य समारोह, अपने शहर, अपने प्रदेश या अपने देश में कराना चाहें तो हमसे संपर्क कर सकते हैं।
(1) फंदी
(2) दरोगा जी चोरी हो गई !
(3) टैक्स फ्री
(1)
फंदी
लेखक : डॉ. शंकर शेष
निर्देशक : रवीन्द्र गोयल
पात्र : समीर श्रीवास्तव/ वीरंची दीप, मुक्ता साहू एवं रवीन्द्र गोयल
संगीत पर : कृष्णा सोलंकी
प्रकाश पर : हरीश अबिचंदानी
वेषभूषा : लता गोयल
सेट : अरनव तिवारी, महेन्द्र देवदास
अवधि : 90-100 मिनट
(2)
दरोगा जी चोरी हो गई !
लेखक : जयवर्धन
निर्देशक : रवीन्द्र गोयल
पात्र : समीर श्रीवास्तव, मुक्ता साहू, वीरंची दीप, अनुपमा तिवारी
एवं रवीन्द्र गोयल
संगीत पर : कृष्णा सोलंकी
प्रकाश पर : हरीश अबिचंदानी
वेषभूषा : लता गोयल
सेट : अरनव तिवारी, महेन्द्र देवदास
अवधि : 80-90 मिनट
No comments:
Post a Comment