मित्रों,
आगामी 16 से 19 अक्टूबर के बीच संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन' और 'सुतनुका सोसाइटी फॉर परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स' डॉ. शंकर शेष की याद में एक नाट्य समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। आप सभी आमंत्रित है।
16 तारीख को डॉ. शंकर शेष के लेखन कार्य पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई है। 17, 18 एवं 19 को नाट्य प्रस्तुति होंगी। इस नाट्य समारोह में अग्रगामी, इप्टा भिलाई और सुतनुका सोसाइटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स की टीमें डॉ. शंकर शेष के तीन नाटक प्रस्तुत करेंगी।
नाटक 'एक और द्रोणाचार्य' के निर्देशक है वरीष्ठ रंगकर्मी जलील रिज़वी, 'आधी रात के बाद' नाटक का निर्देशन रितेश मेश्राम ने किया है और नाटक 'फंदी' का निर्देशन कर रहे है रवीन्द्र गोयल।
No comments:
Post a Comment