मित्रों, आगामी 12 से 14 दिसम्बर तक रायपुर में "रायपुर साहित्य महोत्सव" होने जा रहा है। देश-विदेश और प्रदेश के सैकड़ों साहित्यकार इसमें शिरकत करेंगे। आप सभी से निवेदन है कि ज़रूर इसका हिस्सा बनें। इस हिन्दी साहित्य महोत्सव में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। अलग-अलग विषयों पर बातचीत के लिए कुछ छोटे पैवेलियन भी बनाए जा रहे हैं। ज़ाहिर है श्रोताओं और साहित्यकारों को अपने प्रिय लेखक या वक्ता से बातचीत करने का मौक़ा भी होगा।
सूचना के मुताबिक इस साहित्य महोत्सव में पुस्तक मेला भी लगेगा जिसमें लोग अपने पसंदीदा लेखकों की पुस्तकें पढ़ने और ख़रीदने का मौक़ा मिलेगा। इसके अलावा संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
लब्बोलुआब ये है कि इन सब को मिलाकर देखें तो इन तीन दिनों में प्रदेश में एक बेहतरीन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक माहौल होगा। नि:संदेह यह समारोह प्रदेश का नाम देश-दुनिया के पटल पर एक साहित्यिक समागम स्थल के तौर पर भी स्थापित होगा।
सम्भव है इतने बड़े और बेहतरीन से लगने वाले इस समारोह में कुछ ख़ामिया रह जाएं। सम्भवत: कुछ लोग किन्ही भी कारणों से अनजाने में उनके पद या गरिमा के अनुरूप ना जुड़ पाएं लेकिन हम सब को इस समारोह को अपने प्रदेश का समारोह मानते हुए (सिर्फ़ कहते हुए नहीं) इसकी सफ़लता में अपना हर संभव योगदान देना चाहिए। ताकि यह महोत्सव हर हाल में सफ़ल हो सके और देश - दुनिया में छत्तीसगढ़ प्रदेश की एक बेहतरीन साहित्यिक तस्वीर जा सके।
(लेख में इस्तेमाल किया गया पोस्टर और वीडियो छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट से लिया गया है)

No comments:
Post a Comment